जसपुर। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर मोटर 10 मोटरसाइकिलों को सीज करने के अलावा करीब 20 लोगों का नकद चालान कर उनसे दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला। शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया। टीम को कई नाबालिग और अन्य लोग बिना हेलमेट और लाइसेंस के वाहन चलाते पाए गए। उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए टीम ने 10 मोटरसाइकिल को सीज कर दिया और 22 के विरुद्ध चलानी रिपोर्ट कोर्ट में भेजी।एसएसआई जावेद मालिक ने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस्लाम हुसैन
संपादक – कुमाऊँ मिडडे
प्रधान कार्यालय – हुसैन मंजिल, निकट लकडी मंडी चोहरा- जसपुर (उधम सिंह नगर) उत्तराखंड, पिन- 244712
संपर्क – 8279368237, 9412036910
ईमेल – kumaonmidday@gmail.com
Leave a Reply