(अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ़ )
जसपुर । वार्ड नंबर 12 से सभासद प्रत्याशी शबनम जहां का धुआंधार चुनाव प्रचार देख विरोधियों में खलबली सी मची हुई है। यह कहना हे प्रत्याशी शबनम का हे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में उनका स्वागत करने की होड़ सी लगी हुई है महिला, बुजुर्ग, युवा, बच्चे सभी उन्हें वार्ड का सभासद देखना चाह रहे हैं। तों वहीँ वार्ड के हर वर्ग के लोगो का भरपूर समर्थन मिल रहे हे।वार्ड वासियों का रुझान मेरे साथ हे सभी के आशीर्वाद और दुआओं से उनकी जीत सुनिश्चित हे।

चुनाव प्रचार के अंतिम दौर मे शबनम जहाँ ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया इस दौरान जगह जगह वार्ड वासियो ने उनका फूल मलाएं पहना कर स्वागत किया।
शबनम जहाँ ने कहा कि यदि इस बार वार्ड 12की जनता उनको अपना मेंबर बनते हैं तो जनता को उनसे बेहद उम्मीदें है और वह उन उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। वही प्रतियाशी शबनम जहाँ के पति हाजी मेहराज का कहना हे कि वार्ड मे लागातार मिल रहे जन समर्थन से शबनम जहाँ की ताकत हर दिन चौगुनी बढ़ती जा रही है और जनता का उन्हें मिल रहे खुला समर्थन और प्यार और आशीर्वाद से यह साफ जाहिर हो गया है कि शबनम जहाँ का अगला सभासद बनना तेय हैं।
विज्ञापन

Leave a Reply