वार्ड की जनता का आशीर्वाद और दुआँ उनके साथ
अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ़
जसपुर। वार्ड नंबर 12 की सभासद प्रत्याशी मेहनाज कऐतिहासिक जीत होगी।
सभासद प्रत्याशी पति अमज़द अली ने वार्ड वासियो इस बार भी इनको अपना सभासद बनाने का पूरा मन बना लिया हे।जिस के तहत उनकी पत्नी का सभासद बनना तेय हे। अमज़द ने सभी वार्ड वसियो का आभार करते हुये कहा कि हर वर्ग का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा हे।
मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिस तरहँ वार्ड के हर वर्ग के लोगो ने उन्हें अपने आशीर्वाद और दुआओं से नवाज़ा हे। उस के लिए वह दिल से आभारी हैँ।अमज़द ने कहा कि उनका हमेशा से एक ही सपना रहा हे वह वार्ड का विकास। वार्डवसियो की समस्याओं का निस्तारण कराना उनकी पहली प्रथमिकता मे शामिल रहा हे। और आगे भी इसी लक्ष्य को लेकर चलूँगा। अमज़द ने वार्ड वासियो से किसी के प्रलोभन अथवा बहकावे ना आने का लोगो से आह्वान किया हे। कल 23 तारीख़ को अपना कीमती मत देकर एक बार फिर से विजय श्री का ताज़ पहनाने की अपील की।
आने वाली 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान कर धनबल को करारा सब सिखायेगी। श्री घई ने कहा कि आज केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिये जनता नगर में भी भाजपा की सरकार बनाने के लिये आतुर है। श्री घई ने कहा कि विपक्ष प्रीपैड मीटर को लेकर हंगामा कर रहा है। जबकि ऐसा कोई मुद्दा क्षेत्र में नही है। भाजपा के पक्ष में आज चारों ओर लहर व्याप्त है। उन्होंने कहा कि विकास शर्मा रुद्रपुर के सामान्य व्यक्ति है। रुद्रपुर की जनता उनको भली-भांति जानती है और वह महापौर बनेंगे तो रुद्रपुर का चहुंमुखी विकास होगा। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ रूद्रपुर विकास के पथ पर अग्रसर है और भाजपा का मेयर बनने के बाद तो यहां के विकास के लिये कोई कसर नही छूटेगी। श्री घई ने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी विकास -। शर्मा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाएगी।
Leave a Reply