Advertisement

जसपुर मे लूट का खुलासा न होने पर आक्रोश, ज्ञापन सौंपा

जसपुर। लूट और चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने से लोगों में आक्रोश है। अखलाक अहमद के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम चतर सिंह चौहान के साथ बैठक की।

उन्होंने एसडीएम को बताया कि सोमवार को मोहल्ला नई बस्ती में नकाबपोश बदमाशों ने दंपती को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर लूटपाट की थी। इसके अलावा पंजाबी कॉलोनी व मोहल्ला नई बस्ती से चोर दो बाइक चोरी कर ले गए हैं।
आए दिन किसी न किसी मोहल्ले में चोर आने की सूचना से लोग चिंतित हैं। इससे शहर में असुरक्षा का माहौल बन रहा है। लोगों ने एसडीएम से लूट व चोरी की घटनाओं का खुलासा कराने के लिए ज्ञापन दिया। वहां गुलजार सिद्दीकी, मोनिस राजपूत, असद अख्तर, शाने इलाही, वसीम अहमद, नदीम अहमद, मो. नौशाद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *