रूद्रपुर – जनपद में 38वें राष्ट्रीय खेलों का स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुभारंभ हो गया है। महिला वालीबॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में केरल ने पश्चिम बंगाल को सीधे सैटो में 3-0 से हराकर जीत दर्ज की। जबकि दूसरे मैच में राजस्थान ने हिमाचल को सीधे सैटो में 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम के बहुद्देशीय हॉल में महिला वालीबॉल प्रतियोगिता का पहला मैच केरल और पश्चिम बंगाल की टीम के बीच खेला गया। शुरूआत में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि केरल के खिलाड़ियों ने शुरूआत से ही पश्चिम बंगाल की टीम पर दबाव बनाये रखा। इस दौरान केरल ने पहले सेट में पश्चिम बंगाल को 25-22, दूसरे सेट में 25-15 और तीसरे सेट में 25-11 अंक से पराजित किया।
रूद्रपुर :जनपद में 38वें राष्ट्रीय खेलों का स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ शुभारंभ, केरल ने जीता मैच

Leave a Reply