Advertisement

जसपुर:पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज जसपुर के 2 दर्जन छात्र/छात्राओं ने किया नाम रौशन

NMMS छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में हुआ चेयन,

अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ़

जसपुर।नगर के विद्यालय पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज जसपुर के 23 छात्र/छात्राओं ने NMMS छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में चयनित होकर कीर्तिमान स्थापित किया है । इस विद्यालय से जनपद में सर्वाधिक छात्र/छात्राओं का चयन इस छात्रवृत्ति हेतु हुआ है। चयनित सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक पुष्पेंद्र मोहन सिंघल, अध्यक्ष प्रदीप गोयल, उपाध्यक्ष अंकुर बंसल ने प्रार्थना सभा में सम्मानित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.सर्वेश कुमार वर्मा ने बताया कि 01 छात्रा आस्था का चयन डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति हेतु हुआ है, जिसमें ₹1500 मासिक छात्रवृत्ति 4 वर्ष तक प्रदान की जाएगी। ईशान अंसारी, धैर्य कुमार, यश कुमार और वंशिका, कुल 04 छात्र/छात्राओं का चयन श्री देव सुमन छात्रवृत्ति हेतु हुआ है। इस छात्रवृत्ति में रुपए 1000 प्रति माह की दर से 4 वर्ष तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय साधन सहयोग्यता छात्रवृत्ति में सुदीक्षा पटेल, तस्मिया फातिमा, जिया सैनी, आकांशा, सुमेरा अंजुम, कृष्ण कुमार सिंह, मोहम्मद साहिल, अरसुमा, प्रिंस, कान्हा बंसल, श्रेयांश तिवारी , हिमांशु, आदित्य कुमार, आलिया, अनन्त कुमार, अक्सा मंसूरी, लविश एवं नैतिक -कुल 18 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है । इस छात्रवृत्ति में भी 4 वर्ष तक ₹1000 प्रति माह की दर से प्रदान किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानाचार्य एवं अतिरिक्त कक्षा संचालित कराकर तैयारी कराने वाले शिक्षकों सलीम अहमद, कपिल चौहान, योगेश कुमार-1, योगेश कुमार-2, मोहम्मद राशिद एवं दीप कुमार आदि को दिया और उनका आभार प्रकट किया । प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने चयनित छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *