रूद्रपुर 24 फरवरी, 2025 जनस्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है इसलिए चिकित्सालयों में सभी सुविधाएं व औषधियां उपलब्ध करायी जायें साथ ही चिकित्सालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायें, यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार में एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय काशीपुर चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक लेते हुये दिये। उन्होने कहा चिकित्सालय की सफाई, औषधि व भोजन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये।
चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक लेते हुए श्री भदौरिया ने चिकित्सा प्रबंधन की गत बैठक की अनुपालन आख्या मय व्यय के प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधीक्षक को दिये। प्रबंधन समिति द्वारा चिकित्सालय के समस्त वार्डो, ओपीडी, इमरजेन्सी व गैलरी की खिड़कियों की जाली मरम्मत करने, समस्त वार्डो हेतु चादरें खरीद, पैथोलॉजी लैब हेतु 02 एसी, 02 इन्वर्टर, चिकित्सालय ओटी हेतु 06 केबी का इन्वर्टर व ओटी लाईट खरीद के साथ ही दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए प्रथक पर्ची काउंटर एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की तैनाती का अनुमोदन दिया गया।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के ओपीडी कक्ष के टुटे फर्श को मरम्मत करने हेतु आंगणन प्रस्तुत करने के साथ ही चिकित्सालय में जल भराव से निजात देने हेतु सिंचाई विभाग से आंगणन बनवाने व चिकित्सालय परिसर की नालियों की सफाई नगर निगम के माध्यम से कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये।
रुद्रपुर:जनस्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है इसलिए चिकित्सालयों में सभी सुविधाएं व औषधियां उपलब्ध करायी जायें:डीएम

Leave a Reply