Advertisement

जसपुर में खड़ी कांवड़ से गंगाजल का बैग चुराने पर हंगामा

जसपुर। हरिद्वार से खड़ी कांवड़ लाये एक कांवड़िये का गंगाजल का बैग चोरी हो गया। बैग चोरी होने पर कांवड़िये आक्रोशत हो गए। उन्होंने सुभाष चौक पर रोड को जाम कर नारेबाजी की। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर आरोपी को दबोचकर उससे जल बरामद कर लिया। जल मिलने के बाद कांवड़िये गंतव्य को रवाना हो गये। मंगलवार को सुभाष कॉलोनी निवासी जीतू पहली बार खड़ी कांवड़ लाया था।

काशीपुर रोड पर पुराने बैंक आफ बड़ौदा के पास उसने अपनी कांवड़ खड़ी की थी। दोपहर करीब तीन बजे उसकी कांवड़ में रखा गंगा जल का बैग चोरी हो गया। बैग चोरी होने पर जीतू एवं उसके अन्य साथी कांवड़िये खफा हो गए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाल का आरोपी का फोटो वायरल कर दिया। इधर, शाम चार बजे तक भी गंगा जल का बैग नहीं मिलने पर कांवड़िये आक्रोशित हो गए। गुस्साये कांवड़ियों ने सुभाष चौक के पास रोड को जाम कर दिया तथा जमकर नारेबाजी करने लगे। इस बीच पुलिस ने आरोपी को गंगाजल समेत पकड़ लिया। आरोपी को कोतवाली ले आई। आरोपी को पकड़ने की सूचना पर कांवड़िये भी कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने बरामद जल के बैग को जीतू को दिखाया तथा आरोपी को मंद बुद्धि बताया। पुष्टि होने पर जीतू ने बैग ले लिया। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना नाम राजेश विश्नोई निवासी वीआईपी कॉलोनी जसपुर बताया। कुछ देर बाद आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया। यहां अशोक खन्ना, शीतल जोशी, राकेश नीलकमल, वेदानंद, सोनू, राजू, अशोक, सोनू आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *