दर्जन भर छात्र छात्राओं ने पाया मेरिट स्थान
कुमाऊँ मिड डे डेक्स
जसपुर।छेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार पंडित पुराण तिवारी इंटर कॉलेज ने जहां एक बार फिर से राज्य स्तर पर अपनी धमक को बरकरार रखा हे। वही
एक दर्जन छात्र छात्राओं ने राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान पाकर जहां जहां कॉलेज का नाम रोशन किया हे।शनिवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने इस वर्ष का हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित किया।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सब की निगाहेँ पंडित पूनम तिवारी इंटर कॉलेज पर टिकी थी।उम्मीद के अनुरूप इस बार भी कालेज के छात्रों ने विद्यालय परिषद पर अपनी पकड़ को युही बरकरार रखते हुये राज्य स्तर पर टॉप टेन मे स्थान हांसिल कर विद्यालय की चमक को और बढ़ा दिया हे।

इन छात्र छात्राओं ने किया विद्यालय का नाम रोशन
वरीयता सूची में पंडित पूर्णानंद इंटर कॉलेज मै छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ते हुए प्रदेश की मेरिट लिस्ट में हाईस्कूल में आठ छात्राओं व एक छात्र, इंटरमीडिएट में दो छत्राएं व एक छात्र ने स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

हाई स्कूल की छात्रा चेतन कुमारी पुत्री महेंद्र कुमार ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट में आठवां स्थान, ईशा नूर पुत्री दिलशाद अहमद ने 95. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 17वां स्थान, कृतिका तिवारी पुत्री वीरेंद्र कुमार ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 17वां स्थान, जिया तिवारी पुत्री हेमचंद तिवारी ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 18वां स्थान, निकिता रानी पुत्री लल्लू सिंह ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 19वां स्थान, पलक पुत्री चंद्रवीर सिंह ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 19वां स्थान, आबिदा पुत्री मोहम्मद इकबाल ने 94.6 फीसद अंक प्राप्त कर 23वां स्थान, सब ए नूर पुत्री शाहिद हुसैन ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 25वां स्थान, वीरेंद्र प्रताप पुत्र सुशील कुमार ने 96.6 फीसद अंक प्राप्त कर तेरहवां स्थान प्राप्त किया।
प्रबंधक समिति ने छात्र-छात्राओं को दीं शुभकामनायें

प्रदेश की मेरिट में जगह बनाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार, मेधावीयों को बधाई दीं वही कॉलेज के फिर बंधक समिति के प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंघल, अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने छात्र-छात्राओं केशुभकामनायें देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।वही माय कॉलेज के अध्यापक गणों को भी उन्होंने शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply