देहरादून।सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रदेश के इंजीनियरिंग संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, योग्य फैकल्टी, आधुनिक लैब और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। छात्रों को उद्योग जगत की मांग के अनुरूप विभिन्न ट्रेड में दक्ष बनाया जाए।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में नवीनतम तकनीक पर फोकस करते हुए विद्यार्थियों को कैम्पस से ही प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए साथ ही नवाचार को बढ़ावा देते हुए एआई, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन जैसे नवीनतम विषय पर प्रशिक्षण दिया जाए।
Leave a Reply