रुद्रपुर के सिडकुल में हाईटेंशन लाइन के बिजली टावर में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। शव को फंदे पर लटका देख वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी इंचार्ज जीडी भट्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। मृतक की पहचान मछली बाजार ट्रांजिट कैंप निवासी विद्या राम ने अपने बड़े भाई प्रेम (25) के रूप में की। दोनों भाई सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करते थे और किराए के कमरे में रहते थे।
वे मूल रूप से रामपुर जिले के रहने वाले हैं। मृतक रात में कमरे में नहीं आया था। विद्या राम ने बताया कि भाई कमरे में ही रहता था। उसने अनहोनी का अंदेशा जताया है। सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंचे और मृतक के भाई को सांत्वना दी। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस के अनुसार जांच की जा रही है।
Leave a Reply