Advertisement

छटवां राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने प्रधान/प्रशासक, स्वंय सहायता समूहों से संवाद किया

रूद्रपुर 01 मई, 2025- छटवां राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त मुख्य सचिव एन रविशंकर, सदस्य सेवानिवृत्त सचिव पी एस जंगपांगी, सदस्य सेवानिवृत्त सचिव डॉ0 एम सी जोशी निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनपद भ्रमण पंहुचे। जनपद भ्रमण के दौरान गुरूवारी को ग्राम पंचायत खटोला के प्राथमिक विद्यालय खटोला में ग्राम प्रधान/प्रशासक, स्वंय सहायता समूहों व जनता से संवाद किया।
आयोग के अध्यक्ष एन रविशंकर ने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को सशक्त करने हेतु उनके संसाधनों को बढ़ा कर ग्राम पंचायतों को प्रशासनिक ईकाई के रूप में विकसित करना है। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत विकास की सबसे छोटी ईकाई होती है, सरकार की मंशा ग्राम पंचायतों के कार्यों एवं संसाधनों को बढ़ाकर उनको अत्मनिर्भर बनाना है। उन्होने स्वंय सहायता समूहों, ग्राम खटोला के ग्राम प्रधान/प्रशासक व क्षेत्र की जनता से ग्राम पंचायत को और अधिक सुदृढ़ करने व उनके आय के संसाधनों बढ़ाने हेतु विस्तृत चर्चा की व उनकी सुझाव भी लिये।
ग्राम प्रधान/प्रशासक मुकेश राणा ने बताया कि ग्राम पंचायत खटोला बहु आबादी वाला ग्राम है जिसमें विभिन्न समुदाय निवास करने है। उन्होने बताया कि 2011 की जनगणना के आधार पर वित्त आयोग से धनराशि प्राप्त होती है, तब जनगणना के आधार पर ग्राम पंचायत की जनसंख्या लगभग 460 के आस-पास थी जो आज बढ़कर 1000 से अधिक हो गई, इसलिए जो बजट प्राप्त होता है वह प्रर्याप्त नही है। उन्होने जनसंख्या के आधार धनराशि बढ़ाने का अनुरोध किया ताकि ग्राम पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़के, नालिया, सफाई व्यवस्था व अन्य आवश्यकतानुसार कार्य हो सके। उन्होने बताया जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर योजनाओं का लाभ व तकनीकी सहायता प्राप्त होती रहती है। एनआरएलएम व रीप की समूह सदस्यों द्वारा भी अपने उत्पादों व क्रियाकलापों एवं उनसे होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारियां दीं। समूह सदस्य प्रिया कार्की ने बताया कि उनके क्लस्टर में 50 स्वंय सहायता समूह विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे है। उन्होने बताया कि समूह मसाला, अचार, दालें, दुग्ध उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मत्स्य पालन, बकरी, पालन आदि कार्य कर अपनी आजिविका संवर्धन कर रहे है। जिस पर आयोग अध्यक्ष ने स्वंय सहायता समूहों को तकनीकी सहायता देने हाऊस ऑफ हिमालय से जोड़ने व मार्केटिंग करने का सुझाव दिया ताकि समूहों की आजिविका में और वृद्धि हो सके। इसके उपरान्त आयोग की टीम द्वारा ग्राम सभा चन्दन नगर, रामबाग में नारी शक्ति रजाई ग्रोथ सेंटर का भ्रमण किया व विस्तृत जानकारियां भी ली। समूह के सदस्यों द्वारा बताया गया कि मनरेगा से ग्रोथ सेंटर भवन बनाया गया है व डीआरडीए से समूह को मशीने दिलाई गई है व समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है। ग्रोथ सेंटर में 102 महिलाऐं कार्य करती है। उन्होने बताया कि जापान व अल्मोड़ा से भी उन्हे रजाई की डिमाण्ड प्राप्त हुई है। समूह के द्वारा बताया गया कि विभिन्न मेलों व विशेष अवसरों पर समूह के स्टॉल लगाये जाते है। उन्होने विद्यालय व निर्माणाधीन पंचायत घर का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अपर मुख्य अधिकारी गणेश भट्ट, खण्ड विकास अधिकारी आतिया परवीन, सहायक पंचायत राज अधिकारी महेश कुमार आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *