रुद्राक्ष बिश्नोई ने 98.8 प्रतिशत अंक लाकर किया कॉलेज टॉप
अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ़
जसपुर। क्षेत्र के अग्रणी सीबीएससी शिक्षण संस्थाओ मे शुमार बलदेव सिंह इण्टर कॉलेज के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की भांति वर्ष 2024-25 की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, जसपुर क्षेत्र, अपने परिवार का नाम रोशन किया।
कॉलेज के ही छात्र रुद्राक्ष बिश्नोई ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और जसपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया छात्र छात्राओं में कनिष्क चौहान (95.8) ने दूसरा तथा ध्रुव पाण्डेय (94) ने विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों के अलावा कनक कुमार (93.2),
निष्ठा चौहान (93), अक्ष चौधरी (93), अनमोल चौहान (92), यशिका चौहान (91), आस्था (90. 8), मोहम्मद शियान (89.8) ने प्रतिशत के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इंटरमीडिएट परीक्षा में मेधावी छात्र प्रीत कुमार पुत्र विपिन कुमार चौहान निवासी रतुपुरा ठाकुरद्वारा ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे जसपुर क्षेत्र में द्वितीय स्थान तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुष्का वत्स (94.2) और मोहम्मद सादिक (94.2) ने प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
रजनदीप कौर (93.4) और सोना सिंह (93.4) ने विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त
सुहेल अनवर (92.4), परी गहलौत (90), आर्यन चौहान (89.8), राज अंजलि चौहान (89.8), श्रहित चौहान (89.4), भव्या चौहान (89. 4) तरुण चौहान (89) ने प्रतिशत के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कालेज प्रबंधक मुकेश कुमार ने दीं बधाई, की उज्ज्वल भविष्य की कामना
विद्यालय के प्रबंधक मुकेश कुमार व प्रधानाचार्य मोहन सिंह भण्डारी ने परीक्षा-फल में शानदार प्रदर्शन के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की लगन मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। इसलिए विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापक व अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं।
छेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्यों ने दीं बधाई
छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान, सर्वेश कुमार, बार अध्यक्ष सुंदर पाल सिंह, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, यूनुस चौधरी, डॉक्टर एमपी सिंह, डॉक्टर सुदेश कुमार, जिला अध्यक्ष मनोज पाल, जसपुर अध्यक्ष नौशाद सम्राट, इस्लाम हुसैन सहारा, समाजसेवी नसरीन चौधरी आदि जनप्रति. निधियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं प्रेषित की।
Leave a Reply