जसपुर।पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने कुमाऊँ मिड डे को बताया कि लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने अपने पिछले जसपुर दौरे में विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की थी
यह की थीं घोषणायें
,ग्राम मंझरा में महर्षि कश्यप पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु 5 लाख रुपए,
ग्राम टीला में शमशान घाट के सौंदर्यीकरण हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम रहमापुर में बढ़ देवता में बाढ़ सुरक्षा के लिए दीवार निर्माण हेतु 5 लाख रुपए,
ग्राम कुंडा में गुप्ता कॉलोनी में 100 मीटर टाइल्स रोड निर्माण हेतु 3 लाख रुपए और ग्राम हल्दूआ साहू में जनमिलन केंद्र के निर्माण हेतु 5 लाख रुपए।
सांसद अजय भट्ट द्वारा निधि से की धनराशी जारी
अब इनके निर्माण हेतु सांसद अजय भट्ट द्वारा सांसद निधि से 21 लाख रुपए की धनराशि भी जारी कर दी गयी है। अब शीघ्र ही इन स्थानों पर निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा।
पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने जताया आभार
सांसद द्वारा निधि से धनराशि जारी करने पर पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने विकास कार्यों के निर्माण हेतु सांसद निधि से 21 लाख रुपए की धनराशि मंजूर करने पर लोकप्रिय सांसद अजय भट्ट जी का आभार जताया है।

इस्लाम हुसैन
संपादक – कुमाऊँ मिडडे
प्रधान कार्यालय – हुसैन मंजिल, निकट लकडी मंडी चोहरा- जसपुर (उधम सिंह नगर) उत्तराखंड, पिन- 244712
संपर्क – 8279368237, 9412036910
ईमेल – kumaonmidday@gmail.com
Leave a Reply