कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की टीम की बड़ी कामयाबी, मैनुअल पुलिसिंग से पकड़ा गया हत्यारा
हरिद्वार: रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में चार वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी सूरज को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में गठित 22 सदस्यीय विशेष टीम ने कई दिनों की कड़ी मेहनत और सूझबूझ से आरोपी को लक्सर की कबाड़ी बस्ती में एक खंडहर से गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी सूरज उर्फ सूरजभान, जो कि नगलाढाव थाना सुन्नगढ़ी, कासगंज (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है, घटना के बाद फरार था। बच्ची की हत्या के पीछे की वजह अवैध संबंधों का खुलासा हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसकी मृतका की मां से नजदीकियां थीं और एक दिन बच्ची के पिता ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद हुए झगड़े और बेइज्जती का बदला लेने के लिए आरोपी ने चार वर्षीय बच्ची की निर्ममता से हत्या कर दी।
बिना डिजिटल सपोर्ट, हरिद्वार पुलिस ने की मैनुअल पुलिसिंग की मिसाल पेश
पुलिस के पास न तो आरोपी का मोबाइल नंबर था, न ही कोई लोकेशन ट्रेस करने का साधन। बावजूद इसके टीम ने हरिद्वार से सहारनपुर तक करीब 600 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, झुग्गी-झोपड़ियों में डोर-टू-डोर पूछताछ की और आखिरकार आरोपी को दबोच लिया।
एसएसपी डोबाल खुद पहुंचे मौके पर, किया हर पल की निगरानी
मासूम का शव 16 मई को रेलवे ट्रैक की सुरंग में मिलने के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल स्वयं मौके पर पहुंचे और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कीं। पूरी टीम की सतत निगरानी और ब्रीफिंग उन्होंने स्वयं की। उनकी संवेदनशीलता और सक्रियता की चारों ओर सराहना हो रही है।
पुलिस टीम को मिला इनाम, एसएसपी-आईजी ने की सराहना
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आईजी गढ़वाल रेंज द्वारा 25,000 रुपये और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा 5,000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है। एसएसपी ने कहा, “प्रकरण में आरोपी की तलाश एक अंधेरे से भरे रास्ते जैसी थी, लेकिन टीम ने बेहद काबिलियत और संजीदगी के साथ अपना काम किया है।”

इस्लाम हुसैन
संपादक – कुमाऊँ मिडडे
प्रधान कार्यालय – हुसैन मंजिल, निकट लकडी मंडी चोहरा- जसपुर (उधम सिंह नगर) उत्तराखंड, पिन- 244712
संपर्क – 8279368237, 9412036910
ईमेल – kumaonmidday@gmail.com
Leave a Reply