हरिद्वार।नवाबगंज। कस्बे के मोहल्ला विजौरिया से लापता हुए युवक का शव हरिद्वार के ऋषिकेश में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन युवक का शव लेने हरिद्वार रवाना हो गए। कस्बे के मोहल्ला विजौरिया में मुकेश कुमार का 22 वर्षीय भाई धर्मपाल मानसिक बीमार था। 10 मई को धर्मपाल नगर के एक खाद व्यापारी की दुकान पर काम करने को कहकर घर से निकला था, लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटा। 17 मई को मृतक के भाई मुकेश कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतीपत्र दिया था। शुक्रवार को उत्तराखंड के हरिद्वार के थाना ऋषिकेश से सूचना मिली, तब परिवार हरिद्वार रवाना हो गए।

इस्लाम हुसैन
संपादक – कुमाऊँ मिडडे
प्रधान कार्यालय – हुसैन मंजिल, निकट लकडी मंडी चोहरा- जसपुर (उधम सिंह नगर) उत्तराखंड, पिन- 244712
संपर्क – 8279368237, 9412036910
ईमेल – kumaonmidday@gmail.com
Leave a Reply