काशीपुर में भाई की शादी के बाद बृहस्पतिवार रात लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आकर कटैय्या निवासी नईम की मौत हो गई। हादसे में उसका दोस्त घायल हो गया। युवक की मौत से शादी का माहौल मातम में बदल गया।
आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम कटैय्या निवासी शाहिद हुसैन के बेटे आसिफ की बृहस्पतिवार को शादी थी। दिन में बरात गांव कटैय्या से कुंडा थाना क्षेत्र के गांव सरवरखेड़ा गई थी। शाम को बरात विदाई कराकर सभी लोग घर लौटे। पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था। रात लगभग आठ बजे शाहिद का छोटा बेटा नईम (22) अपने रिश्तेदार फैजान (18) निवासी जसपुर के साथ कुछ सामान लेने बाइक से महुआखेड़ा गंज जा रहा था।

इस्लाम हुसैन
संपादक – कुमाऊँ मिडडे
प्रधान कार्यालय – हुसैन मंजिल, निकट लकडी मंडी चोहरा- जसपुर (उधम सिंह नगर) उत्तराखंड, पिन- 244712
संपर्क – 8279368237, 9412036910
ईमेल – kumaonmidday@gmail.com
Leave a Reply