उत्तराखंड में जल्द खुलेंगे 115 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, UHWC से मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
देहरादून।प्रदेश सरकार शहर में लोगों को घरों के पास स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की कसरत कर रही है। इसके लिए निकायों में 115 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (यूएचडब्ल्यूसी) खोले जाएंगे। शहरी विकास विभाग ने लक्षित परियोजना के संचालन के लिए ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड से समझौता किया है और परियोजना को लांच करने की तैयारियां तेजी से हो रही हैं।
यूपी सहित कई राज्यों के शहरी क्षेत्रों में अर्बन पीएचसी खुले हैं। इनमें लोगों को स्वास्थ्य जांच सहित तमाम जांचों की सहूलियतों के साथ ही दवाएं भी मिलती हैं। इससे मरीजों को घर के पास इलाज तो मिल ही जाता है। सरकारी अस्पताल में भी मरीजों का भार कम होता है। इसी तर्ज पर प्रदेश में भी अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी जोरशोर से हो रही है।शहरी विभाग विभाग की ओर से प्रदेश के चयनित निकायों में 115 जगहों पर अर्बन पीएचसी खोलने की तैयारी है। इनमें से 90 जगह चिह्नित की गई है। ये केंद्र उन जगहों पर खोले जाएंगे, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की अधिक जरूरत लोगों को है। इनमें गरीब बस्तियों को प्रमुखता से केंद्र में रखा गया है।
शहरी विकास विभाग की ओर से परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड से करार किया गया है। ये कंपनी ही सेवा प्रदाता और ऑपरेटर मुहैया कराएंगी। एक पखवाड़े पहले देहरादून में इस परियोजना की समीक्षा बैठक हुई थी और इसमें परियोजना की लॉन्चिंग को लेकर चर्चा की गई।
भविष्य में होगा सुविधाओं का इलाज
लोगों के घर के पास ही स्वास्थ्य महूलियतें देने की दिशा में लक्षित परियोजना की नींव रखने की तैयारी हो रही है। इस परियोजना का मकसद शहरी क्षेत्र में बस्तियों और अन्य जगहों पर पहने वाले गरीब लोगों को इलाज दिलाना है। अर्बन पीएचसी में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टॉफ अनुबंधित कंपनी मुहैया कराएगी। केंद्रों में दवाएं मिलेंगी और भविष्य में केंद्रों में सुविधाओं में इजाफा होगा। इन केंद्रों में बारी-बारी से विशेषज्ञ डॉक्टर भी सेवाएं देते रहेंगे। -विकास शर्मा, महापौर , नगर निगम रुद्रपुर। साभार

इस्लाम हुसैन
संपादक – कुमाऊँ मिडडे
प्रधान कार्यालय – हुसैन मंजिल, निकट लकडी मंडी चोहरा- जसपुर (उधम सिंह नगर) उत्तराखंड, पिन- 244712
संपर्क – 8279368237, 9412036910
ईमेल – kumaonmidday@gmail.com
Leave a Reply