
उधम सिंह नगर-उत्तराखंड (6 अगस्त 2022)
मुकीम आलम,काशीपुर
दहेज में लाखों की नकदी व कार न लाने पर ससुरालियों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। वहीं पति ने पहली पत्नी के रहते दूसरी महिला से विवाह रचा लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आधार दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरटीसी हेमपुर निवासी आशा वर्मा पुत्री विशाल वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 28 नवम्बर 2017 को उसका विवाह कोटद्वार के रम्पुरा चौराहा दुर्गापुरी हाल बिजनौर निवासी विशाल वर्मा पुत्र जयप्रकाश के साथ हुआ था तथा दहेज में उपहार स्वरूप सामान भी दिया था। शादी में मिले दहेज से पति विशाल वर्मा, ससुर जयप्रकाश, सास मिथलेश, जेठ मनोज वर्मा, विक्की वर्मा, जेठानी दीपिका वर्मा खुश नहीं थे तथा दहेज में पांच लाख की नकदी व कार लाने की मांग करते हुए उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। इस दौरान उसके बेटी व एक बेटा पैदा होने पर भी ससुरालियों का व्यवहार नहीं बदला तथा और अधिक उत्पीड़न करने लगे। आरोप लगाया कि उसका जेठ भी उस पर गलत नजर रखने लगा। जब उसने इसकी शिकायत पति से की उन्होंने भी जेठ का साथ दिया। आरोप है कि जनपद बिजनौर की थाना रायपुर ग्राम माईदास निवासी हिंदेश नामद महिलाएक बच्ची के साथघर में घुस आयी और उसके पति को अपना पति बताने लगी। बाद में उसे पता चला कि उसके पति ने बिना उसकी मर्जी के उक्त महिला से दूसरी शादी कर ली है। जब यह बात उसके पिता को पता चली तो सदमें में उसक पिता की मृत्यु हो गइ। कहा कि बीती 30 जून 2022 को दहेज की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया। कहा कि बीती 02 जून 2022 को उसके मायके आये तथा उसके साथ मारपीट करते हुए दहेज की मांग करने लगे तथा जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओें में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply