
उधम सिंह नगर- उत्तराखंड (19 अगस्त 2022)
सारिका वेध
जसपुर । वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी हुई मोटरसाइकिल समेत एक चोर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने कार्रवाई कर युवक को जेल भेज दिया है । कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हेमंत कुमार ने 17 अगस्त अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके 06एक्स /3468 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया , जिसमें पतरामपुर रोड पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान बाइक पर सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया तो वह पुलिस को देख कर भागने लगा । जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जब उससे बाइक के कागजात मांगी जाए जब तो वह कागजात नहीं दिखा पाए । कड़ी पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल संख्या यूके 06 एक्स /3468 को चोरी करना कबूल किया है। उसने अपना नाम मुनीश पुत्र अनवर हुसैन निवासी मौहल्ला नई बस्ती का बताया है। जिसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है । कोतवाल ने बताया कि इससे पूर्व भी वर्ष 2019 में जसपुर थाना से धारा 4/ 25 एवं मोटरसाइकिल चोरी में अभियुक्त मुनीश को जेल भेजा गया था । पुलिस टीम में कोतवाल अशोक कुमार सिंह , एसआई कौशल भाकुनी , एसआई हरीश आर्या , एसआई विनय मित्तल, कांस्टेबिल अवधेष कुमार , सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply