
उधम सिंह नगर-उत्तराखंड (20 अगस्त 2022)
सारिका वैध
जसपुर । नशा मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक महिला को पकड़ कर उसके कब्जे से 20.45 ग्राम अवैध स्मैक , 12180/-रुपये व इलेक्ट्रॉनिक तराजू एंव मोटरसाइकिल बरामद की । जबकि मौके से महिला का पुत्र फरार हो गया । पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला को न्यायालय में पेश किया । आज कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह और कोतवाल अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई । जिसमें शुक्रवार को पुलिस टीम क्षेत्र में नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की सुरागरसी एवं पतारसी कर रही थी कि मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ग्राम नारायणपुर में पहुंची तो बाला पत्नी रूप सिंह को उसके घर से पकड़ लिया और पुलिस को देख कर मौके से उसका पुत्र मोहित कुमार मोटरसाइकिल अपाचे संख्या यूके 18 एम /8746 को छोड़कर फरार हो गया । तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 20.45 ग्राम अवैध स्मैक ,12180/-रुपये एंव इलेक्ट्रॉनिक पाकेट तराजू व मोटरसाइकिल बरामद की । कड़ी पूछताछ करने के दौरान पुलिस को महिला ने बताया कि वह गरीब है किसी ने स्मैक बेचने की राय दी तो उसने एक दो बार स्मैक बेची तो अच्छी इनकम होने लगी तब से ही उसने स्मैक बेचने शुरू कर दी । उसका बेटा मोहित ठाकुरद्वारा से स्मैक लेकर आता है और वह घर पर इलेक्ट्रॉनिक पाकेट तराजू में स्मैक को तोल कर स्मैक के छोटी -छोटी पुड़िया(बिड) बनाकर 300/-रुपये प्रति बिड के हिसाब से बेचते रहते हैं । एएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बाला और उसके पुत्र मोहित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला को न्यायालय में पेश किया गया । पुलिस टीम में सीओ वीर सिंह , कोतवाल अशोक कुमार सिंह , एसएसआई अनिल जोशी , एस आई विनय मित्तल , कांस्टेबिल सुभाष डुगरयाल , राजेंद्र प्रसाद व सीमा आदि मौजूद रहे । कोतवाल ने बताया कि नगर क्षेत्र में स्मैक का कारोबार किन-किन जगह पर किया जा रहा है इसकी भी पुलिस जांच में जुटी है शीघ्र ही पता लगाकर नशे के कारोबारियो को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।
Leave a Reply