
उधम सिंह नगर-उत्तराखंड,( 25 अगस्त 2022 )
अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ
जसपुर। एक ही छात्रा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर जबरन शादी करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। न्यायालय ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
न्यायालय में एक युवती ने
दिये प्रार्थना पत्र में कहा था कि वह एक महाविद्यालय की छात्रा है। 30 मई को उसका पड़ोसी अर्पित कॉलेज आया और कहा कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है। उसकी बात पर विश्वास कर वह उसके साथ चली गई। गाड़ी में अनिल भी बैठा था। आरोप है कि रास्ते में उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। अर्पित ने उसके साथ अश्लील हरकत कर वीडियो बना ली। नशे में होने के कारण वह विरोध नहीं कर सकी। आरोपियों ने एक मंदिर में ले जाकर शादी का प्रमाण पत्र बनवा लिया। 23 जुलाई को वह अपने पिता के साथ स्कूटी से कॉलेज से घर आ रही थी। इसी बीच नदी के पुल के पास अर्पित, बासु ,अनिल, कपिल, सुनील, जयजयराम ने उसे जबरन खींच कर ले जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके पिता के साथ धक्का-मुक्की की। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। जांच प्रांत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Leave a Reply