
उधम सिंह नगर- उत्तराखंड( 31 अक्टूबर 20 22)
सारिका वेध

जसपुर । त्रिकालदर्शी रामायण रचयिता आदि कवि भगवान कमलेश्वर महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई भव्य शोभायात्रा का कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने फीता काटकर शुभारंभ किया । बता दे कि पृथ्वी पर जब भगवान श्री राम का जन्म भी नहीं हुआ था , उनके जन्म के हजारों साल पहले ही त्रिकालदर्शी भगवान कमलेश्वर महर्षि वाल्मीकि ने रामायण महाकाव्य की रचना कर इस संसार को ज्ञान का प्रकाश दिया था , तभी से ज्ञान की ज्योति का प्रकाश इस संसार में सदियों से प्रज्वलित हो रहा है । जिसकी वजह से आज संसार का हर व्यक्ति विज्ञान की बुलंदियों तक पहुंच गया है ।

महर्षि वाल्मीकि ने इस संसार के हर व्यक्ति को कलम एवं शिक्षा की पहचान कराई । शरद पूर्णिमा को कमल के फूल से प्रकट हुए भगवान महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव पर मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर और घरों में समाज की महिलाओं ,

बच्चों एवं पुरुषों ने व्रत रखकर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया , साथ ही प्रसाद का भी वितरण किया । रविवार को भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में नगर के अफजलगढ़ चौराहा , गांधी पार्क ठाकुर मंदिर , आर्य समाज रोड , पुरानी नगर पालिका चौक सब्जी मंडी , सक्को वाली मस्जिद , कोतवाली रोड गांधी आश्रम बारी चौक होते हुए वाल्मीकि धर्मशाला तक भगवान महर्षि वाल्मीकि की झांकी सबसे आगे चल रही थी उसके पीछे भगवान शंकर , राधा कृष्ण नृत्य करते हुए , माता काली का अखाड़ा , लव कुश घोड़े को पकड़े हुए, भगवान श्री गणेश , माता शेरावाली , भारत माता समेत विभिन्न आकर्षित झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई तथा वाल्मीकि अखाड़ा के कलाकारों ने अपने आकर्षित हुनर दिखाकर लोगों के दिलों को छू रखा था , जिससे जनता उनको देखने के लिए उमड़ पड़ी । कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर शोभा यात्रा नगर में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराई । जबकि जनता ग्रेट बैंड, न्यू भारत काशीपुर , जनता बैंड समेत तीनों विंडो के कलाकारों ने अपनी मधुर धुनों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रखा था । शोभा यात्रा को लेकर नागरिक बड़े उत्साहित दिखाई दे रहे थे और भारी जनसैलाब शोभा यात्रा को देखने के लिए उमड़ रहा था । इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी खड़क सिंह चौहान , राकेश शर्मा , हिमांशु नम्बरदार , मास्टर सर्वेश चौहान , समाज के चौधरी ब्रजकिशोर , महर्षि वाल्मीकि नाग पंचमी जीर्णोद्धार सेवा समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राही , पूर्व सभासद रामकुमार , चंद्रप्रकाश , बाल किशन , कैलाश चंद , रामस्वरूप , हरगोविंद ,कमलकिशोर , आनंद कुमार , आलोक कुमार , विनोद कुमार , संजय कुमार , मनोज कुमार , शेखर , रविन्द्र कुमार , सुरेंद्र कुमार , कबूल सिंह , रामकिशोर , रवि केस , रूपेश ,राकेश पवार , रविकेश ,फिरोज ,सुरेश कुमार ,विनोद सहगल ,मुकेश ,आनंदपाल , राकेश , सुनील आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply