रूद्रपुर, उत्तराखंड, (23 दिसम्म्बर 2022)

अध्यक्ष (राज्यमंत्री) उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जनपद के सभी विकास खण्डों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुये सचिव उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग कविता टम्टा ने बताया है कि 28 दिसम्बर 2022 को विकास खण्ड जसपुर के रा0प्रा0 विद्यालय धर्मपुर, 30 दिसम्बर 2022 को रा0प्रा0 विद्यालय गढ़ीनेगी, 04 जनवरी 2023 को काशीपुर के रा0इ0का0 हरिनगर, 09 जनवरी 2023 को बाजपुर के जूनियर हाईस्कूल चकरपुर, 12 जनवरी को गदरपुर के रा0प्रा0वि0 मंझरा विधि, 16 जनवरी को रूद्रपुर के रा0प्रा0 विद्यालय खुरपिया, 21 जनवरी को सितारगंज के ग्राम उकरौली के बरात घर में, 28 जनवरी 2023 को खटीमा के ग्राम दियॉ बरात घर में बहुउद्देशीय शिवर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया है कि उक्त शिविरों में सभी विभागों के स्टॉल लगाकर लाभार्थी परक योजनाओं से मौके पर ही लाभार्थी को लाभान्वित किया जायेगा, इसके अतिरिक्त दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र यू0डी0आई0डी0 कार्ड एवं सहायक उपकरणों का मौके पर ही वितरण किया जायेगा।
Leave a Reply