उधम सिंह नगर उत्तराखंड ( 25 जनवरी 2022 )
अंकुर जैन ब्यूरो चीफ
जसपुर। छेत्र के एक दस वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बालक की परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी की मुताबिक ग्राम सन्यासियोंवाला निवासी मोहम्मद जुनेद (10) गांव के स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। बुधवार को वह स्कूल से घर आया और घर के पास ही खेलने के लिए चला गया था। काफी देर तक जुनेद के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसे तलाश किया। किसी ने बताया कि उनका पुत्र उनके घर के पास मैदान में पड़ा है। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि बालक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चलेग मृतक के पिता रियासत हुसैन ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतक के चाचा नजाकत हुसैन गांव के प्रधान हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए काशीपुर भेज दिया गया है।घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Leave a Reply