Advertisement

जसपुर:परचून की दुकान में हुई चोरी का खुलासा, गैंग लीडर सहित 4 गिरफ्तार

उधम सिंह नगर -उत्तराखंड (19 जून 2023)

ब्यूरो चीफ

जसपुर । परचून की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने गैंग लीडर सहित 4 चोरो को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । आज कोतवाली परिसर में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए कोतवाल प्रकाश सिंह दानु ने बताया कि
18 जून को विजय पुत्र जयराम निवासी मोहल्ला भूप सिंह जसपुर द्वारा तहरीर दी गई थी जिसमे उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 19 मई को मुंबई गए था और जब वापस लोटकर आया तो देखा उसकी परचून की दुकान के पीछे की खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने इन्वर्टर बैट्री, सिलेण्डर, एल सीo डीo, गैस चूल्हा, दुकान में रखे चिल्लर, नगदी, काजू , बादाम, आदि चोरी कर लिया गया है । उसके उसके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था । कोतवाल ने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 18 जून को ही बीएसवी इण्टर कालेज के पीछे आम के बाग से चार युवकों को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया । कड़ी पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम आकाश पुत्र श्यामलाल व दूसरे ने गोरव पुत्र छोटेलाल निवासीगण मौहल्ला दिल्ला सिंह जसपुर , तीसरे ने अंकित पुत्र लेखराज सिंह निवासी मोहल्ला जुलाहान , तथा चौथे ने गोरव पुत्र अजब सिंह निवासी मोहल्ला भूप सिंह जसपुर का बताया है , इनके पास से चोरी का इन्वर्टर बैट्री, सिलेण्डर, एल0सीoडीo, गैस चूल्हा बरामद किया गया । चोरों ने परचून की दुकान से खिड़की तोड़कर चोरी करना कबूल किया और साथ यह भी बताया कि उदय पुत्र नन्हे निवासी मोहल्ला भूप सिंह जसपुर भी चोरी करने में उनके साथ था । जिसके आधार पर मुक़दमे में धारा 457/411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है । कोतवाल ने बताया कि अभियुक्तगण पूर्व में भी चोरी के मुक़दमों में जेल जा चुके है और सभी अभियुक्तगण वादी की दुकान के आस पास के रहने वाले है जिनको ये जानकारी हो गई थी की दुकानदार विजय अपने परिवार के साथ मुम्बाई गया हुआ है जिसके बाद मौका मिलने पर इनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । कोतवाल ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर उनका चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जबकि अभियुक्त उदय पुत्र नन्हे वर्तमान में हल्द्वानी जेल में बंद है । जिसको पुलिस तलब कर बाकी सामान बरामद करने का प्रयास करेगी । पुलिस टीम में कोतवाल प्रकाश सिंह दानु ,एसएसआई अनिल जोशी,एसआई कौशल भाकुनी,
एसआई जावेद मलिक,
हेड कांस्टेबिल अवदेश कुमार,
अरुण कुमार ,अनुज वर्मा आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *