बुजुर्ग की अर्थी से लिपट कर शमसान तक गया बंदर
उत्तरप्रदेश,अमरोहा,13 अक्टूबर 2023
अमरोहा,जोया ।जानवरों के इंसान के प्रति प्यार की एक अनूठी तस्वीर यह घटना
कस्बे के जाटव मोहल्ला में सामने आई। ऐसा अमूमन कम ही देखने को मिलता है जब एक बंदर बुजुर्ग की मौत पर न केवल विचलित हो उठा बल्कि उसकी अर्थी से लिपटकर अंतिम संस्कार तक साथ रहा।
बंदर घर के अन्य सदस्यों की तरह ही डीसीएम से तिगरी धाम में श्मशानघाट तक गया। इस दौरान वह पूरे रास्ते बुजुर्ग की अर्थी से लिपटा रहा।
इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जाटव मोहल्ला के निवासी 70 साल वर्षीय बुजुर्ग रामकुंवर बस्ती केआसपास रहने वाले एक बंदर को रोज रोटी खिला दिया करते थे। बंदर जब भी बुजुर्ग के पास आता तो वह अपने हिस्से की रोटी में से भी बंदर को खिला दिया करते थे। मंगलवार को जब बुजुर्ग का देहांत हुआ तो विचलित हो उठा। कालोनी में लोगों के बीच यह दृश्य चर्चा का विषय बना हुआ हे। डीसीएम में बुजुर्ग की अर्थी ले जाते समय बंदर खुद ही उनकी अर्थी से लिपट गया, और इसी तरह तिगरी धाम तक गया।
Leave a Reply