पिता की बिगड़ी तबीयत; बेटे की मौत की खबर सुन कर
दिल्ली, इण्डिया,15 अक्टूबर 2023
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में बाइक हादसे में जान गंवाने वाले 22 वर्षीय अंशु कुमार अपने घर के इकलौते चिराग थे। उनकी मौत का सदमा उनके पिता के लिए दिल दहला देने वाला साबित हुआ।
बताया जा रहा हे कि जवान इकलौते बेटे की मौत की खबर से पिता पर दुखों का पहाड़ टूट गया। जिस से उनकी हालत को बेसुद कर दिया।वह खुद को संभाल नहीं पाए और उनका स्वास्थ्य इस कदर बिगड़ गया कि उन्हें बिहार के गया स्थित एक अस्पताल में आपात स्थिति में भर्ती कराना पड़ा।
मां पर परिवार संभालने की जिम्मेदारी
इससे पति और बेटे की इस हालत में परिवार को संभालने की जिम्मेदारी मृतक की मां पर आ गई। इसके बाद उनकी मां रेखा ने किसी तरह से ढांढस बांधा । मां अकेले ही अपने जवान बेटे के शव को लेने के लिए दिल्ली आ पहुंची।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की मां रेखा देवी अपने कुछ स्वजन के साथ रविवार को सूचना के बाद बिहार के गया से दिल्ली आईं। इसके बाद पोस्टमार्टम होने के बाद बेटे के शव को लेकर रविवार शाम को ही रवाना हो गई।
पिता नहीं आ सके दिल्ली
कहा जा रहा हे कि, मृतक के पिता दिल्ली नहीं आ सके, क्योंकि बेटे अंशू की मौत की खबर सुनते ही उनकी तबीयत काफी खराब हो गई और हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके चलते मृतक की मां को पति के उपचाराधीन हालत में अकेले ही दिल्ली आना पड़ा और बेटे का शव लेकर रविवार शाम को ही वह वापस भी लौट गईं।
ये है मामला
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में एक तेज रफ्तार केटीएम बाइक सवार दो युवकों ने पैदल चल रहे दो छात्रों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में बाइक चालक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंशू कुमार(22) के रूप में हुई है। पुलिस ने। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा।
Leave a Reply