नारायण सिंह हे जसपुर निवासी तों जगदीश चन्द्र देउपा रह चुके हैं कोतवाल
प्रशस्ति पत्र,शॉल ओढ़ाकर व उपहार भेंट कर किया सम्मानित
सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों की कार्यकुशलता व मधुर व्यवहार की सराहना की गयी

अल्मोड़ा।आज देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में सीओ रानीखेत नारायण सिंह,प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोड़ा के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया गया।

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों के पुलिस विभाग में नियुक्त रहते हुए उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन व ईमानदारी से किये गये कार्यो की सराहना की गयी और सेवानिवृत्त जीवन में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने व स्वंय को व्यस्त रखते हुए अपने परिवार को समय देने हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त उनको प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
दोनों पुलिस अधिकारियों के सेवानिवृत्त जीवन परिवार के साथ सुखद, शान्तिमय, स्वस्थ्य एवं दीर्घायु हो शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गयी और अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी हमेशा अपने को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानकर अपना अनुभव व सहयोग पुलिस विभाग को प्रदान करते रहेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक श हरबन्स सिंह व सीओ श्री गोपाल दत्त जोशी द्वारा भी सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए सेवानिवृत्त जीवन की शुभकामनाएं दी गई।
सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों को ससम्मान वाहन में बिठाकर विदाई दी गई।
सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों का सेवा विवरण-
1- नारायण सिंह,सीओ रानीखेत द्वारा पुलिस विभाग में पीलीभीत,बदायूँ,उ0प्र0, जनपद चंपावत,पिथौरागढ़,नैनीताल,अल्मोड़ा में नियुक्त रहते हुए 26 वर्ष 11 माह 21 दिन की सेवा प्रदान की गयी।
2-श्री जगदीश चन्द्र देउपा,प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस विभाग में रामपुर उ0प्र0,जनपद,देहरादून, नैनीताल,उधमसिंह नगर,अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 25 वर्ष की सेवा प्रदान की गयी।
विदाई समारोह का मंच संचालन प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन विजय विक्रम द्वारा किया गया।
Leave a Reply