बाजपुर,। एक युवती की फोटो गलत तरीके से एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया है। मामले में युवती ने पुलिस को तहरीर दी थी। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने साइबर सेल रुद्रपुर में शिकायत देकर एक अज्ञात युवक पर उसकी फोटो को गलत तरीके से एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया था। आरोपा था कि यह युवक युवती से 8 हजार रुपये मांग कर उसको ब्लैकमेल भी कर रहा है। जिससे युवती मानसिक अवसाद में आ गई। साइबर सेल रुद्रपुर से कोतवाली में युवती की शिकायत पहुंची जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
Leave a Reply