
उधम सिंह नगर-उत्तराखंड (19 अगस्त 2022 )
सारिका वेध
जसपुर । नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अवैघ कच्ची शराब बनाने की भट्टी समेत एक युवक पकड़ कर मौके पर 300 लीटर लहान नष्ट किया और शराब बनाने के उपकरण एवं 20 लीटर शराब बरामद की । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को न्यायालय में पेश किया । बृहस्पतिवार को पतरामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज भोपाल राम पोरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम भोगपुर डाम क्षेत्र में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया । इस दौरान पुलिस ने गन्ने के खेत में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की भट्टी चला रहे ग्राम भोगपुर डेम तीरथ नगर गुरुद्वारा न0 3 निवासी गुरदेव सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र पहलवान सिंह को देखा तो मैं पुलिस को देख कर भागने लगा जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और मौके से 20 लीटर कच्ची शराब व कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 300 लीटर लहन नष्ट किया इसके अलावा पुलिस ने नदी किनारे दो अन्य शराब भट्टी व उपकरण नष्ट किए गए । पुलिस ने गुरदेव सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया ।
Leave a Reply