Advertisement

नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात वाले दिन ही सुसराल वालों क़ो गुलाब जामुन खिलाकर कर दिया कांड, पहुंची सलाखों के पीछे

प्रतीकात्मक फोटो

बिजनौर,उत्तरप्रदेश( 21अगस्त 2022)
बिजनौर:दुल्हन समेत दंपती को पुलिस गिरफ्तार किया है। नजीबाबाद के एक दंपती पर धोखाधड़ी से दो लाख रुपये लेकर शादी कराने और दुल्हन द्वारा सुहागरात के दिन परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी लेकर भागने का मामला सामने आया है।

मिली जान कारी के मुताबिक शादी कर जिस दुल्हन को घर लाकर पति ने सपनों की सेज सजाई थी, सुहागरात वाली रात ही उस दुल्हन ने पति के साथ कांड कर दिया. 15 अगस्त को बिजनौर की रहने वाली ज्योति उर्फ पूजा से राजस्थान के रहने वाले मनोज कुमार से शादी हुई थी. राजस्थान से बिजनौर बारात आई, शादी की रस्म अदायगी के बाद दुल्हन राजस्थान अपनी ससुराल पहुंची. लेकिन उसके ससुराल वालों को शायद इस बात का इल्म नहीं था कि नई नवेली दुल्हन के लिबास में वह एक शातिर अपराधी को घर लेकर आए हैं. दुल्हन ने सुहागरात के वक्त अपने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर पहले तो बेहोश कर दिया, और फिर घर वालों को भी अपने हाथ से खाने-पीने की चीज परोसने की बात कहकर लोगों को नशीला पदार्थ खिला दिया. जैसे ही उसने देखा कि ससुराल के सभी लोग बेहोश हो गए हैं फौरन सोने-चांदी के गहने औरल36 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गई.

सुबह जैसे ही घर वालों की आंखे खुली लोगों ने देखा कि सबकुछ लुट गया है. पीड़ित दूल्हा मनोज कुमार ने राजस्थान से आकर बिजनौर के नजीबाबाद में लुटेरी दुल्हन सहित बिचौलियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. सीएसपी बिजनौर प्रवीन रंजन सिंह के मुताबिक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करने के लिए चेकिंग अभियान में जुटी थी, उसी दौरान 19 अगस्त को नजीबाबाद रोडवेज बस अड्डे से लुटेरी दुल्हन ज्योति उर्फ पूजा व उसके सहयोगी राजेंद्र व पूनम को गिरफ्तार कर लिया. ज्योति उर्फ पूजा के पास से सुहागरात की रात में लूटा गया 36,000 व कीमती जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही संगीन धाराओं में केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *