Advertisement

फरेबी आशिक ने शादी का झांसा देकर युवती से बनाए शारीरिक संबंध, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

उधम सिंह नगर-उत्तराखंड( 22 सितंबर 2022)

  सारिका वैध 

जसपुर । व्हाट्सएप से हुई दोस्ती के बाद एक फरेबी आशिक ने शादी का झांसा देकर कथित तोर पर शारीरिक संबंध तो बनाए। लेकिन अब शादी करने से मुकर गया। इश्क की बिसात पर धोखा खाइ युवती ने अपने इस फरेबी आशिक क़ो सबक सिखाने की ठान ली। युवती ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है । मामला नगर के एक मोहल्ले से जुडा हे। पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू करते हुये आरोपी क़ो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हे। दर्ज कराई रिपोर्ट मे युवती ने कहा कि व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राम कसमपुर गढ़ी थाना अफजलगढ़ (बिजनौर) उत्तर प्रदेश निवासी मो0 सादाब पुत्र शाहिद हुसैन से जानपहचान हुइ थी तथा प्रेम प्रसंग के चलते वह 10 फरवरी 2022 को शादी का झांसा देकर उसको घुमाने के लिए हाईवे पर ले गया और लौटते समय में 6 पतरामपुर हाईवे के खेतों में जबरदस्ती ले जाकर उसके साथ नाजायज संबंध बनाए एवं अश्लील फोटो भी खींची। युवती ने आरोप लगाया कि मोहम्मद शादाब 6 -7 माह से विभिन्न स्थानों पर ले जाकर उसके साथ यौन शोषण करता रहा है । लोक लज्जा के डर से उसने सादाब के वारे में अपने परिजनों से भी नहीं बताया और वह उसको शादी करने का आश्वासन देता रहा । उसने कहा कि एक माह पूर्व मोहम्मद शादाब उसको ग्राम तालबपुर के मून होटल में ले गया और उसके मना करने पर भी जबरदस्ती उसका बलात्कार किया , किसी को बताने पर उसके अश्लील फोटो वायरल करने एंव जान से मारने की धमकी दी ।

Adv

एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि आरोपी सादाब के खिलाफ धारा 376 ,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। जिसके उपरान्त आज कोतवाली पुलिस ने आरोपी शादाब को गर्ग तिराये से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। न्यायालय द्वारा उसको जेल भेज दिया गया।

Adv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *