
उधम सिंह नगर- उत्तराखंड (22 अगस्त 2022)
सारिका वैध
जसपुर । जुआ खेलते हुए पुलिस ने सात लोगों को पकड़ कर उनके पास से 39,140 रुपये की नगदी एंव 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी जुआरियों को 41 का नोटिस देकर कोतवाली से ही छोड़ दिया । एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी, एसआई सुशील कुमार टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस टीम पतरामपुर रोड स्थित पायतावाला मन्दिर के सामने मैदान मे जुआ खेलते हुए लोगों को देखा तो वह पुलिस को देख कर भागने लगे।पुलिस ने घेराबंदी कर 7 जुआरियों को गिरफ़्तार कर लिया है और फड़ से 52 पत्तों की ताश की गड्डी तथा उनके पास से 39, 140 रुपये की नगदी बरामद की । एसएसआई ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम रईश पुत्र अहमद नवी निवासी डेहरियाँ , मौo नफ़ीस पुत्र अब्दुल लतीफ़ निवासी पट्टी चौहान , शकील अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मौहल्ला पट्टी चौहान , ज़मील अहमद पुत्र शरीफ़ अहमद निवासी पुराना पिक्चर हॉल , हामिद, तसलीम पुत्र मौo उस्मान निवासी मौहल्ला पण्डोवाला कुआँ , मौo आरिफ़ पुत्र आविद निवासी मौहल्ला छिपियान जसपुर का बताया है । सभी जुआरियों को 41 का नोटिस तामिल करा कर कोतवाली से ही जमानत पर छोड़ दिया गया ।
Leave a Reply