Advertisement

जसपुर पुलिस ने चार बाइक चोरो क़ो किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक, दो तमंचे, दो चाकू, कारतूस किये बरामद

पुलिस गिरफ्त में बाइक चोरी के आरोपी

उधम सिंह नगर-उत्तराखंड (23 अगस्त 2022)

सारिका वैध

जसपुर । उत्तर प्रदेश में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहे चार युवकों को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मय मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त समेत चोरी की दो मोटरसाइकिल व एक मोबाइल तथा दो तमंचे , एक जिंदा कारतूस , दो नाजायज चाकू ही बरामद किए हैं , जबकि दो आरोपी फरार हो गए । पुलिस ने कार्रवाई कर चोरों का चालान कर न्यायालय में पेश किया । आज कोतवाली परिसर में अफजलगढ़ हाईवे स्थित गुरुद्वारे के पास से रात्रि में हुई मोटरसाइकिल व मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी रंजीत सिंह पुत्र किशोरी सिंह ने गत 10 अगस्त को अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके 18 एल /3441 व रियलमी कंपनी का मोबाइल चोरी होने की अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी और घटना के खुलासे के लिए पुलिस लगी हुई थी । सोमवार को अफजलगढ़ हाईवे स्थित पन्त फार्म के पास उप निरीक्षक गणेश दत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी कि जसपुर की तरफ से दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देख कर भागने लगे । जिनको पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और बाइकों के कागज मांगने पर वह नहीं दिखा पाए और पुलिस ने चारों को हिरासत मे ले लिया और तलाशी लेने पर उनके पास से दो तमंचा 315 बोर , एक जिंदा कारतूस , दो नाजायज चाकू बरामद किये । जबकि घटना में संक्षिप्त दो आरोपी फरार हो गए । कड़ी पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि बाइक संख्या यूके 18 एल /3441 और उसके बैग में पड़ा रियलमी कंपनी का मोबाइल 6 लोगो ने अफजलगढ़ हाइवे स्थित गुरुद्वारे के पास से चोरी करना कबूल किया । उन्होंने अपना नाम मधुर पुत्र महिपाल सिंह निवासी नगला कमाल आजमपुर थाना डिलारी मुरादाबाद , रितिक विश्नोई पुत्र राम किशोर सिंह निवासी महमूदपुर माफी थाना कांठ मुरादाबाद , गुरसेवक पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी पायदापुर रामनगला थाना कांठ मुरादाबाद व शुभम पुत्र हरिओम निवासी रैनी थाना स्योहारा बिजनौर उत्तर प्रदेश का बताया है उन्होंने बताया कि वह सभी लोग चोरी की गई मोटरसाइकिलो को उत्तर प्रदेश में बेचने जा रहे थे और रास्ते में पकड़े गए तथा फरार हुए अपने साथियों का नाम हीरा सिंह पुत्र शीशा सिंह निवासी रामसराय थाना कांठ हाल निवासी गड्ढा कॉलोनी काशीपुर तथा दूसरे का अमनदीप पुत्र निशांत सिंह निवासी उपरोक्त बताया है। सीओ ने बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या यूपी 21 सीएम /2485 भी बरामद की है और विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर चारों युवकों का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। घटना का खुलासा करने वालीटीम में कोतवाल अशोक कुमार सिंह , एसएसआई अनिल जोशी , एसआई गणेश दत्त भट्ट एवं कांस्टेबिल जगदीप सिंह , राजकुमार , यतेंद्र रावत व अशोक कुमार आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *