Advertisement

पुलिस का खुलासा:आत्महत्या नहीं ससुरालियों ने दहेज के लिए की थी विवाहिता की हत्या

पुलिस गिरफ्त में दहेज हत्या के आरोपी

उधम सिंह नगर-उत्तराखंड( 25 अगस्त 2022)

किच्छा।उधम सिंह नगर में लगातार दहेज़ लोभियो का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है जहाँ जनपद में एक विवाहिता दहेज़ की भेंट चढ़ गयी है. बीते दिनों एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का खुलासा पोस्मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद हुआ है. पुलिस ने हुई इस दहेज़ हत्याकांड का खुलासा करते हुए पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जब कि दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. आरोपियों ने मोनिका की तकिए से मुंह दबा कर हत्या की थी.

बता दें कि बीती 14 अगस्त की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मोनिका की मौत हो गई थी. मोनिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी. तहरीर में बताया गया था कि साल 2020 में उसकी बेटी का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ आवास विकास कॉलोनी निवासी भोलेनाथ शर्मा के बेटे राजकुमार के साथ हुआ था. शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग 5 लाख रुपए और कार आदि की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने आरोप लगाया 14 अगस्त की देर रात को मोनिका की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया है. साथ ही पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया था.

वहीं, पुलिस ने मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत फंदे में झूल कर नहीं बल्कि, मुंह और गला दबा कर हत्या करने का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति राजकुमार शर्मा, ससुर भोले नाथ शर्मा, सास कुसुम शर्मा को किच्छा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. आरोपी बरेली भागने की फिराक में थे.पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए मोनिका की तकिए से मुंह दबा कर हत्या करना बताया. टीम अब अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पूरे घटनाक्रम का खुलासा किच्छा कोतवाली के क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश किया. पुलिस ने इस मामले अन्य नामजद आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *