Advertisement

लुटेरी दुल्हन सहित गैंग के 6 सदस्य क़ो पुलिस ने किया गिरफ्तार,

काशीपुर की सुहानी ने रिया बनकर राजस्थान के युवक से शादी रचा ली और एक हफ्ते बाद 50 हजार की नगदी और जेवरात लेकर फुर्र हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर फर्जी कागजात तैयार कर शादी रचाकर लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन हत्थे नहीं चढ़ पाये।

प्रतीकात्मक फोटो

गत दिवस एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा 27 सितंबर को आईटीआई थाने में राजस्थान के ग्राम हसलसार, उदयपुर वाटी जिला झुंझुनु निवासी अवतार सिंह ने तहरीर दी। कहा उसने 19 सितंबर ग्राम कुंवरपुर, गूलरभोज निवासी रिया पुत्री प्रेम सिंह से शादी की थी। रिया 25 सितंबर को जेवरात और 50 हजार की नगदी लेकर घर से बिना बताये फरार हो गई। जब उसने शादी कराने वाले बिचौलिये से जानकारी ली तो पता चला रिया का असली नाम सुहानी पुत्री चोखेलाल है। उन्होंने बताया टीम ने ग्राम हिम्मतपुर निवासी सुहानी, रेखा पत्नी चोखेलाल, गदरपुर से सरोवरनगर निवासी सिमरन उर्फ सुखिवंदर कौर पुत्री सुरेंद्र सिंह, बिजनौर के बैराज कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र सतनाम सिंहआदि गिरफ्तार किया। जबकि अनूप तिवारी, प्रवीण कुमार, पाल कौर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये।

कोई लड़की का चाचा, मौसी तो कोई अन्य रिश्तेदार व बिचौलिया बनता था गेंग मे

फर्जी शादी रचाकर लूटपाट करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह चेन बनाकर शिकार को फंसाते थे। कोई लड़की का चाचा, मौसी तो कोई अन्य रिश्तेदार व बिचौलिया बनता था। दुल्हन के फर्जी कागजात तैयार कर बकायदा किसी मंदिर में शादी कराकर शादीनामा नोटरी से रजिस्टर्ड भी कराया जाता था। यहीं नहीं शादी से पहले युवती को गरीब, अनाथ बताकर शादी का खर्चा भी लड़के से लिया जाता था। एक सप्ताह या दस दिन में दुल्हनलड़के के घर जेवरात और नगदी लेकर फुर्र हो जाती थी और फिर गैंग के सदस्य रकम को आपस में बांट लेते थे।

इस बार गैंग ने राजस्थान के ग्राम हसलसार जिला झुंझुनू निवासी अवतार सिंह को अपना शिकार बनाया। जिसमें हाल राजस्थान के राधा स्वामी बाग, चौमू जयपुर निवासी पंकज ने बिचौलिये की भूमिका निभाता था और अनूप के जरिये लड़की का फोटो भेजा जाता था। और गैंग के सदस्यों ने शादी की पूरी भूमिका तैयार कर ली। लड़को को अनाथ, गरीब बताकर आरोपी अनूप तिवारी के खाते में 1.65 लाख रुपये की रकम शादी की खर्च के लिये भी ट्रांसफर करा लिया।

आरोपी सिमरन की मां पर भी दर्ज है मुकदमा एएसपी ने बताया आरोपी सिमरन की मां भी राजस्थान में इसी तरह की घटना को अंजाम दे चुकी है और उसके खिलाफ गदरपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज है। सिमरन रिया उर्फ सुहानी की सहेली है।

क्रिमिनल हिस्ट्री टटोली जा रही है:एसएसपी

एसएसपी, ऊधम सिंह नग-मंजूनाथ टीसी, ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की क्रिमिनल हिस्ट्री टटोली जा रही है। यह बहुत बड़ा गैंग है। आरोपियों पर कड़ी से कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।

रिया ने मई 2021 में की थी चैती में शादी

काशीपुर। एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा रिया उर्फ सुहानी ने मई 2021 में गदरपुर के बाबू पुत्र जागनलाल से चैती में शादी की थी। बताया कि रिया की उम्र मात्र 19 साल है और वह पढ़ृी-लिखी होने के साथ अंग्रेजी भाषा की भी जानकार

पिता ने दर्ज कराई थी बेटी की गुमशुदगी

काशीपुर। गैंग कानूनी पचड़ों से बचने के लिये पूरा ताना-बाना बुनता था। 19 सितंबर से पहले गायब हुई सुहानी की गुमशुदगी पिता ने आईटीआई थाने में दर्ज करा दी थी। जिससे वह अपने को सुरक्षित कर सकें। 25 सितंबर को सुहानी खुद ही यहां पहुंच गई और पुलिस ने सकुशल पहुंचने पर केस को भी रफा-दफा कर दिया। पुलिस को क्या पता था कि यह सारा मामला गैंग के द्वारा बनाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *