
उधम सिंह नगर उत्तराखंड (07 अक्टूबर 2022 )
अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ
जसपुर। पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा( आज) शुक्रवार को अम्बेडकर पार्क नई बस्ती की ओर जाने वाले नहर के रास्ते से मोहित पुत्र रुप सिहं निवासी ग्राम नारायणपुर थाना जसपुर( 28 वर्ष )को 06.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने आरोपी मोहित पुत्र रूप सिंह के खिलाफ धारा 8/21/29 पंजीकृत किया गया है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश कर ज़िला कारागार हल्द्वानी भेजा जा रहा है प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि मोहित से 6.10 ग्राम स्मैक बरामद की गई है आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी है

22.08.22 को थाना जसपुर पुलिस द्वारा मोहित की माता को 20.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर थाना जसपुर में मुकदमा Fir No. 291/ 22 धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर को जैल भेजा गया था,आरोपी की माता ने कबुल किया था कि उसके पास से बरामद स्मैक को उसका बेटा मोहित खरीदकर लाया था, जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त मोहित को नामजद किया गया था, जो लगातार फरार चल रहा था।
पूछताछ में मोहित ने बताया की उसका पडोसी मुकेश पुत्र बचन सिहं निवासी ग्राम नारायणपुर रात दिन स्मैक बेचता है , जिसकी स्मैक से उसका छोटा भाई स्मैक पिने का आदि हो गया था। औऱ स्मैक से होने वाली कमाई को देखकर लालच में आ गया था ओर मुकेश से स्मैक खरीदकर स्मैक बेचने लगा । मुकेश फतेहगंज से अपने मामा के घर से स्मैक खरीदकर लाता है ओर जसपुर क्षेत्र में स्मैक बेचता है। मुकदमे में नाम आने के बाद जसपुर से भाग गया था, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मुझे अब अपनी माँ की जमानत के लिए अधिक रुपयो की आवश्यकता थी जिस कारण आज फिर से मुकेश से खरीदकर स्मैक बेच रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू ,वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल जोशी, कौशल भाकुनी, ललित सिंह दिगारी, जावेद मलिक, सिपाही भुवन, अनुज वर्मा, शुभांशु ढुगरियाल, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply