Advertisement

जसपुर:गुरु और शिष्य के रिश्ते को किया शर्मसार .. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

एड

उधम सिंह नगर, उत्तराखंड( 23 अक्टूबर 2022)

सारिका वैध, अंकुर जैन

जसपुर । गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाले पोक्सो के आरोपी अध्यापक को पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। क्षेत्र के एक ग्राम निवासी एक युवक ने कहा कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री गांव के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ती है । उसने आरोप लगाया कि गत 17 अक्टूबर को विद्यालय में अध्यापक राजपाल सिंह उर्फ राजकुमार पुत्र रघु सिंह उसकी पुत्री को पेंट सिलवाने के बहाने बुलाकर कमरे में ले गया और दरवाजा बंद करके उसके कंधे पर हाथ फेर कर अश्लील हरकतें करने लगा तो उसकी पुत्री ने हिम्मत जुटाते हुए उसका हाथ झटक कर रोती हुई बाहर निकल आई और अपनी बहन से बताया तो अध्यापक ने किसी को बताने पर अपने विषय गणित में पास न करने की धमकी दी। उसकी पुत्री ने घर आकर अपनी आप बीती उसको व परिजनों को बताई । कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि आरोपी अध्यापक के खिलाफ धारा 354 आईपीसी व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।

एड

उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया । जिसमें पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पतरामपुर से तीरथ नगर भोगपुर डाम को जाने वाले मार्ग से आज सुबह 9:40 बजे आरोपी अध्यापक राजपाल सिंह उर्फ राजकुमार पुत्र रघु सिंह निवासी शिवगौरी बिहार थाना काशीपुर को गिरफ्तार लिया और उसका चालान कर न्यायालय में पेश किया । पुलिस टीम में एसआई भोपाल राम , एसआई नेहा ध्यानी एवं कांस्टेबल नवीन प्रकाश आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *