Advertisement

जसपुर के पूर्व कोतवाल अशोक कुमार पर आरोप लगाने वाली महिला पर बड़ी कार्यवाही

उधम सिंह नगर-उत्तराखंड (23 नवंबर 2022)

फाइल फोटो, कोतवाल अशोक कुमार, व हिना रावत

रुद्रपुर।जसपुर के पूर्व कोतवाल अशोक कुमार पर आऱोप लगाने वाली हीना रावत को पुलिस ने हिरासत मे लेकर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हे।

यहां बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जसपुर कोतवाल पर यौन शोषण का काशीपुर की रहने वाली हीना रावत ने आरोप लगाया था वहीं आरोपों के बाद हिना रावत डीजीपी से मिली और डीजीपी ने कोतवाल अशोक कुमार को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी थी जिसके कुछ दिन बाद हीना रावत फिर बदल गई थी।

वही आज हिना रावत को पुलिस ने रुद्रपुर के आवास विकास मे पुलिस ने हीना रावत को क्राउन प्लाजा होटल से गिरफ्तार किया है… बताया जा रहा हे कि हिना रावत अपनी पहचान छुपाकर होटल में रह रही थी और किसी और की आईडी का इस्तेमाल कर रही थी… वही साथ में पकड़े गए युवक युवक की पत्नी की पहचान में होटल में कमरा लेकर रह रही थी वही युवक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत की और दोनों को रंगे हाथों होटल में पकड़ लिया जिसके बाद इन्हें चौकी ले जाया गया जहां शिकायतकर्ता पत्नी से घर से चोरी हुए कीमती सामान को भी इन दोनों से बरामद कर लिया।
जिसके बाद चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 379, 411, 504, 506 और अमानत में खयानत समेत षड्यंत्र रचने की धारा 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *