उधम सिंह नगर,उत्तराखंड (24 दिसंबर 2022)
अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ,
दुःखद:जसपुर से बड़ी खबर
मार्ग दुर्घटना मे दो युवकों की मौत
एक बाइक पर सवार थे तीन युवक
दोनों मृतक युवक मोहल्ला जोशीयांन के रहने वाले हैं
मृतक युवक
ध्रुव पुत्र सुनील (18 वर्ष )
अमान पुत्र दिनेश ( 23 वर्ष )

कल रात 9:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है घटना
बताया जा रहा हैं कि बिजनौर से
लौटते समय नादेही के पास हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार बाइक के अनियंत्रित होकर गिरने से घटी घटना
पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पीएम को भेजा
दोनों मृतक युवको के परिजनों मे मचा कोहराम
मोहल्ले में भी शोक की लहर
Leave a Reply