कुमाऊं मिड डे न्यूज़ ब्यूरो

जसपुर।बीएसवी इंटर कॉलेज के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रबंधक सुभाष चंद्र अग्रवाल एवं अध्यक्ष मुरली मनोहर शर्मा ने बीएसबी इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इससे पूर्व प्रबंध समिति के सदस्यों ने विद्यालय एवं महाविद्यालय के संस्थापक विशंभर शरण जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया प्रधानाचार्य पीयूष अग्रवाल एवं प्राचार्य अर्चना अग्रवाल ने विद्यालय की प्रगति आख्या बताई छात्र-छात्राओं की रैली बीएसबी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर सुभाष चौक कोतवाली रोड बारी चौक ठाकुर मंदिर बस स्टैंड मोहल्ला चौहान होली चौक अस्पताल रोड होते हुए वापस बीएसबी कन्या डिग्री कॉलेज पर समाप्त हुई इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष मुरली मनोहर शर्मा प्रबंधक सुभाष चंद्र अग्रवाल दिनेश अग्रवाल विवेक अग्रवाल विकास अग्रवाल ओम अग्रवाल अमित अग्रवाल विशु अग्रवाल प्राचार्य अर्चना अग्रवाल प्रधानाचार्य पियूष अग्रवाल स्वतंत्र कुमार मिश्रा प्रफुल्ल कौशिक प्रदीप त्यागी स्वतंत्र गहलोत राजीव कौशिक राकेश शर्मा सचिन अग्रवाल गीता चौहान समेत बीएसबी इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
प्रबंधक सुभाष चंद्र अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 27 दिसंबर को विद्यालय के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः हवन पूजन कर एनसीसी के कैडेटों द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय से शिक्षा प्राप्त तथा वर्तमान में उच्च पदों पर आसीन महानुभावों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रबंधक सुभाष चंद्र अग्रवाल ने बताया कि उनके पूर्वजों ने वर्ष 1947 में विद्यालय की स्थापना की थी तब से लेकर आज तक लगातार 75 वर्षों से विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।
Leave a Reply