Advertisement

जसपुर:रामलीला कमेटी ने किया भूमि पूजन,

उधम सिंह नगर उत्तराखंड 27 सितंबर 2023

अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ

जसपुर मे रामलीला का 14 अक्टूबर से शुरू होने वाले मंचन को लेकर कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के सापेक्ष में कमेटी द्वारा एक मीटिंग का आयोजन कर कार्य को अंतिम रूप दिया गया। जहा रामलीला का मंच बनना शुरू हो गया है। व्ही रामलीला का मंचन इस बार वृंदावन की मंडली करेगी।

जटवारा रामलीला कमेटी द्वारा मंगलवार को पुरानी नगर पालिका चौक पर हुई रामलीला मंचन के लिए मंच बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे पहले भूमि का पूजन किया गया। इसके बाद बैठक कर रामलीला में श्रद्धालुओं को निशुल्क कुर्सी प्रदान करने, राम बारात के दिन नगर एवं क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं के खाने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। 17 अक्तूबर को रामबारात से पहले एक गरीब कन्या का विवाह कराने का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष विमल सिंह चौहान अध्यक्ष,यशपाल शर्मा उपाध्यक्ष,संजय राजपूत महामंत्री
मनोज गहलौत कोषाध्यक्ष,प्रेम सिंह अग्रवाल,गौरब अग्रवाल,अशोक गहलोत,विजेंद्र सिंह गहलौत,मनोज चौधरी,राजेन्द्र बंसल,अवनीश पधान,नवीन पधान,अंकित गोला
केशव गोला ,भोला बिश्नोई आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *