Advertisement

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त ने की विभागीय समीक्षा

जनपद उधम सिंह नगर एवं नैनीताल के गना विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों की समीक्षा हेतु आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग चंद्रसिंह धर्मसत्तू महोदय की अध्यक्षता में कार्यालय स्थित सभा कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई! इस बैठक में आयुक्त महोदय ने समिति बार बैलेंस शीट की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की !समिति बार वितरित ऋण के सापेक्ष वसूली की स्थिति की भी समीक्षा की गई !आयुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि सभी समितियां अपना बैलेंस शीट टाइम फ्रेम योजना बनाकर पूरा कर ले तथा ऋण वसूली के लिए भी एक योजना बनाएं और उसको टाइम फ्रेम में कार्यान्वित करें जिससे कि शत प्रतिशत ऋण वसूली की जा सके! समिति के अंतर्गत रिक्त भूमि ,भवन में क्या कार्य किए जाने हैं इसके लिए भी ठोस कार्य योजना बनाने को कहा गया है !समिति स्तर पर स्थापित आईटी सेवा के कार्यों की भी समीक्षा की गई !आयुक्त महोदय ने कहा कि सभी एससीडीआई तथा समिति सचिव किसानों को प्रेरित करें कि गन्ना किसान स्वेच्छा से ऋण चुकाने के लिए प्रेरित हो! प्रत्येक समितियां को प्राथमिकता से अपना बैलेंस शीट अपडेट करने को कहा गया ! बैठक में परिषद स्तर पर संचालित विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई !इस बैठक में अपर गना आयुक्त श्री चंद्र सिंह इमलाल , प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी निलेश कुमार तथा उधम सिंह नगर के जिला गन्ना अधिकारी सहित गन्ना विभाग के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *