हसीन खान के तूफानी चुनावी प्रचार से विरोधी दलों में खलबली
काशीपुर । बीएसपी नेता डॉ. राहुल ने कहा कि बस वही काशीपुर का विकास कर सकती है। उन्होंने भाजपा कांग्रेस को एक ही थाली का चट्टा बटा बताते हुए कहा कि दोनों ही दल जनता से सिर्फ वादे करते हैं. और जनता को छल कर सत्ता पर काबिज़ होना दोनों दलों की परम्परा हे।जब के बहुजन समाज पार्टी विकास की राजनीती करती हे।वहीँ दुसरी और मेयर प्रत्याशी हसीन खान का चुनाव प्रचार अब पूरी तरह जोर पकड़ चुका है जिसे देखकर विरोधी दलों में खलबली मची हुई है। हसीन खान को जनता से मिल रही बेपनाह मोहब्बत से विरोधी राजनीतिक दलों में हड़कंप मचा है जिससे वह अब अनर्गल बयान बाजी पर भी उतर आए हैं और जनता को बहकाने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। बीएसपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी चुनावी बागडोर को पूरी तरह से संभाल लिया है और वह हसीन खान के साथ विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वस्थ कुशल एवं सुंदर विकसित काशीपुर बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। उधर हसीन खान का कहना है कि इस बार जो मौका काशीपुर की जनता के सामने आया है वह पता नहीं फिर कब आए या न आए इसलिए इस बार जनता सोच समझकर केवल विकास के लिए वोट दे क्योंकि वह इस शहर के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं।

अब तक काशीपुर की जनता ने केवल वायदे ही वायदे देखे हैं मगर अब विकास होना चाहिए और उस विकास के लिए ही मैं आपके बीच वोट मांगने आया हूं। मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आपने अगर मुझे चुनाव जिताया तो एक-एक वोट की कीमत अदा करूंगा और आपको ऐसा काशीपुर बनाकर दिखाऊंगा जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी। हसीन खान ने कवि नगर में गली मोहल्ले में घर-घर जाकर जहां भी वोट मांगे लोगों ने उन्हें घेर लिया और मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर पूरे सहयोग का वायदा ही नही किया बल्कि बड़े बुजुर्गों ने उन्हें चुनावी जीत का आशीर्वाद भी दिया।
Leave a Reply