रुद्रपुर। गणतंत्र दिवस पर स्वाधीनता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पुलिस लाइन में भव्य झांकियों के साथ ही परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने ध्वजारोहण किया।
उन्होंने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सेनानियों के बलिदान से ही हम आजाद देश में सांस ले रहे हैं। कहा कि यह भारत का संविधान ही है जो भारत के नागरिकों को एक सूत्र में बांधे रखता है।मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों बूथा देवी, विजयनाथ राय, शांति देवी, आनंदमणि रतूड़़ी, अमरजीत सिंह, अफजल परवेज, जितेश राय, इंद्रजीत सिंह, चंद्रा सिंह, रमा सिंह, उमा सिंह को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
आठ पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ठ सेवा पदक, 25 पुलिस कर्मियों को प्रशस्तिपत्र, 30 कार्मिकों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विद्यालयों, सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में ध्वज फहराया गया।
Leave a Reply