जसपुर। पुलिस ने UCC का उल्लघन कर शादी पंजीकरण न कराने, शादी के बाद लगातार पत्नी को दहेज के लिए प्रताडित करने,पत्नी से पीछा छुडाने के उद्देश्य से पत्नी को मानसिक रुप से प्रताड़ित करने तथा मारपीट कर भ्रूण हत्या करने व फोन पर 3 तलाक जैसे जघन्य अपराध के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
एक पीड़िता की तहरीर पर जसपुर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 85/89/115/351(2)/352 बीएनएस व ¾ मुस्लिम महिला अधिनियम (तीन तलाक अधिनियम) व ¾ दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया । पीड़िता ने अपनी तहरीर ने अपने पति पर आरोप लगाये था, कि उसका पति शादी के बाद से ही पति मोहल्ला पप्पू कालोनी, जसपुर निवासी नावेद व ससुराल वाले दहेज में आल्टो कार, एसी व नगद 5 लाख रुपये ना लाने के लिए उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे । उसके पीड़िता के प्रेग्नेन्ट होने के पश्चात पति ने उससे से पीछा छुड़ाने के उद्देश्य से उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित कर मारपीट करते हुए ऐसी परिस्थिति पैदा कर दी,कि जिससे उसका मिस कैरेज हो गया । भ्रूण हत्या करने के पश्चात पति ने पीड़िता को उसके मायके यह कहकर छोड़ दिया कु आज के बाद उसका उससे कोई वास्ता नहीं । मायके छोड़ने के पश्चात पति द्वारा पीड़िता को फोन पर 3 तलाक देते हुए कहा कि अब तू मेरी पत्नी नहीं अब मेरा तुझसे कोई वास्ता नहीं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर मणिकान्त मिश्रा द्वारा घटना का संज्ञान लेकर त्वरित जांच कर पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु आदेशित किया गया । उनके आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह , क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार के निर्देशन में कोतवाली जसपुर पुलिस दिनांक 29.04.25 को आरोपी को गिरफ्तार लिया गया । पुलिस ने बताया कि पीड़िता के ससुराल पक्ष के अन्य लोगो के विरुद्ध विवेचना की जा रही है । जांच के बाद अन्य लोगो के विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । जांच के दौरान यह पाया गया कि वर्तमान में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में UCC लागू किया गया है । जिसके तहत 2010 के बाद हुई शादी का रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य है । आरोपी द्वारा पीड़िता से पीछा छुडाने के उद्देश्य से UCC के नियम का उल्लघन कर शादी का पंजीकरण नहीं कराया गया था ।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर जगदीश सिंह ढकरियाल,महिला एस आई रुचिका चौहान व कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल रहे
जसपुर:पीड़ित पत्नी की तहरी पर आरोपी पति को पहुंचाया सलाखो के पीछे

Leave a Reply