Advertisement

देखिए:जसपुर विधानसभा मे कहां चल रही थी फर्जी गुटखा फैक्ट्री, तीन गिरफ्तार, उकरण भी बरामद

कुंडा पुलिस द्वारा पकड़ी गई फैक्ट्री से बरामद सामान व आरोपी

उधम सिंह नगर-उत्तराखंड( 31 अगस्त 2022)

– जसपुर विधानसभा के कुंडा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब कबाड़ियों की दुकानों पर चैकिंग के दौरान एक कबाड़ी के गोदाम में फर्जी गुटखा बनाने की फैक्ट्री का भंडा फोड़ हो गया जंहा पुलिस ने गुटखा बनाने के उपकरण और पैकिंग का समान व अन्य सामान को बरामद कर तीन आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है तथा राजस्व विभाग की टीम ओर खाद्य विभाग की टीम द्वारा फेक्ट्री को सील कर दिया है

वी ओ – दरअसल मामला कुंडा थाना क्षेत्र के गांव बसई इश्लाम नगर का है जंहा पुलिस द्वारा कबाड़ी की दुकानों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जंहा एक दुकान से फर्जी ब्रांडेड कंपनी के गुटखे बनाने का सामान पैकिंग का सामान व मशीन को बरामद किया गया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया वंही पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान राजा चौधरी और उसके अन्य दो साथियों द्वारा एक दुकान चलाई जा रही थी जिसमे एक तरफ सिंगल यूज़ प्लास्टिक का निर्माण किया जा रहा था जो पूर्ण तरह प्रतिबंधित है ओर साथ ही अलग कमरे में विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के गुटखे के रैपर पाए गए और एक मशीन थी और गुटखा बनाने का काफी समान रख्खा हुआ था ओर फर्जी तरीके से इनके द्वारा गुटखा बनाया जा रहा था जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है है वंही पकड़े गए माल की कीमत 25 लाख बताई जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *