Advertisement

इश्क की खुमारी मे आशिक क़ो सब कुछ सौंप चुकी प्रेमिका की प्रेमी ने की पिटाई, दुसरी से किया निकाह

उधम सिंह नगर,उत्तराखंड (24सितंबर 2022)

ब्यूरो रिपोर्ट
प्रति कात्मक फोटो

जिस युवती ने जिस आशिक से ना सिर्फ इश्क किया।बल्कि इसी इश्क की खुमारी मे वह अपना सब कुछ उस पर निछावर कर चुकी थी आज उसी प्रेमी ने ना सिर्फ उसकी ज़िन्दगी तबाह कर दी बल्कि बेवफाई पर उतरे इस आशिक ने निकाह का विरोध कर रही प्रेमिका को अपने परिवार वालों के साथ मिलकर बेरहमी से पीट दिया। इतना ही नहीं युवक पर शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्रेमिका को छोड़कर दूसरी युवती से निकाह करने का आरोप भी है। युवती के पक्ष में आई उसकी मौसी को भी आरोपियों ने नाले में फेंक दिया। पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।घटना रुद्रपुर छेत्र की हे।

कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि पहाड़गंज निवासी वसीम के साथ लंबे समय से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। वसीम ने निकाह का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 19 सितंबर को वसीम ने अचानक किसी दूसरी युवती से निकाह कर लिया।

इसका पता चलने पर वह वसीम के घर पहुंची और इसका विरोध किया जिस पर वसीम ने अपने भाइयों शोकिन और फैसल के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। जब उसकी मौसी वहां पहुंची तो आरोपियों ने उन्हें उठाकर नाले में फेंक दिया। कोतवाली पुलिस ने युवती की तहरीर पर वसीम के विरुद्ध दुष्कर्म व मारपीट करने और शोकिन व फैसल पर आईपीसी की धारा 147 व 323 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *